Thursday, November 13, 2025

जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में स्थानीय लोक कलाकारों से सजी तीसरी शाम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

​जगदलपुर,05 नवंबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार को जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक यादगार शाम दर्ज की गई। इस अवसर पर कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की लोककला और आधुनिक कला का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सभी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही रजत महोत्सव का तीन दिवसीय समारोह का समापन हुआ।
​कार्यक्रम के शुरू में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की मोक्षी पांडे के ओजस्वी देवी तांडव से हुआ, जिसने मंच को एक दिव्य और ऊर्जावान आभा से भर दिया। इसके बाद, कलाकार शिवानी सामदेकर ने अपने मनमोहक ‘ छत्तीसगढ़ नृत्य’ के माध्यम से राज्य के पारंपरिक जीवन और तीज-त्यौहारों की एक मनोरम झाँकी प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित जनसमूह को छत्तीसगढ़ की माटी और संस्कृति से गहराई से जोड़ा।
​समारोह में बस्तर की समृद्ध जनजातीय संस्कृति का विशेष प्रदर्शन देखने को मिला। दरभा विकासखंड के छिंदावाड़ा के नर्तकों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ धुरवा नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी ताल और लय ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में, नानगुर के नर्तकों ने अपनी विशिष्ट नृत्य-परम्परा परब नृत्य को मंच पर जीवंत किया। साथ ही, रास परब कला समूह ने भी एक प्रभावी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शाया कि बस्तर की कला कितनी समृद्ध और विशिष्ट है। ​सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में विवेकानंद स्कूल और कन्या क्रमांक 2 के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए समूह नृत्यों ने भी दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। तीन दिनों तक चला यह भव्य समारोह न केवल छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना वर्ष की गरिमा के अनुरूप था, बल्कि इसने स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर बस्तर की लोककला और संस्कृति के संरक्षण को भी बल दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित नगर निगम के सभापति श्री खेमसिंह देवांगन ने कहा कि राज्योत्सव हमें और तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। आइये हम सभी एकजुटता के साथ मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाने सहभागिता निभाएंगे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This