|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर दिनांक 20.12.2024 प्रातः 10 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय बसाक के निर्देशानुसार कुम्हारपारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.के.एम. गुप्ता एम.डी. मेडिसिन के साथ–साथ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में पदस्थ डॉ.विराट तिवारी, डॉ.नुपुर अवस्थी.डॉ.अंकिता पांडे.डॉ.प्रिया पांडे, डॉ.तृषा अवस्थी के द्वारा 132 मरीजों की जांच कर लक्षणों के आधार पर उपचार दिया गया।
शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी जयंत देशमुख के द्वारा आंखों की जांच कर 12 चश्मा वितरण किया गया और 3 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के चिन्हांकित किया गया।
लैब जांच में दिनेश सलाम के द्वारा 28 लोगों का खून जांच किया गया। बी.पी.जॉच में यशोधरा बघेल, कमलबती बघेल, देवकी जयसवाल
और मोहन कश्यप ने पंजीयन का काम किया।
शिविर मे होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.विजय मिश्रा ने होम्योपैथी पद्धति से 68 मरीजों का उपचार किया।
इसके अलावा नरेश मरकाम एवं प्रशांत श्रीवास्तव शिविर में उपस्थित थे।
इस शिविर मे जिला से आए जिला मीडिया प्रभारी मो.शकील खान ने यह जानकारी दी।