Sunday, October 26, 2025

छ.ग. राज्य स्तरीय संगठनात्मक प्रथम बैठक व दीक्षांत समारोह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दिनांक : 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) तक्षशिला पार्क,में परम पूज्य योग ऋषि स्वामी जी महाराज एवं परम पूज्य आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य जी महाराज के कुशल मार्गदर्शन में आप सभी योग सेवा से राष्ट्र सेवा एवं मानव सेवा के कार्य में निरंतर संलग्न योग साधको के लिए यह बड़े हर्ष और सौभाग्य की बात है कि 26 अक्टूबर 2025 रविवार को प्रथम राज्य स्तरीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन जगदलपुर में किया जा रहा है।
जिसमें सर्वप्रथम पूज्य स्वामी नरेंद्र देव जी के पावन सानिध्य में विशेष योग सत्र
समय- प्रातः 05:30 बजे से 7:30तक
दुर्गा मंदिर सभागार शांति नगर जगदलपुर होगा। तत्पशचात् प्रातः१० बजे से तक्षशीला पार्क जगदलपुर में बस्तर संभाग व राज्यस्तरीय बैठक में नवीन पदाधिकारी व कार्यकारिणी का परिचय-सम्मान के साथ निम्न एजेंडा पर चर्चा की जायेगी।जिसमे ग्राम स्तर तक संगठन का विस्तार, संभाग स्तरीय विशाल योग शिविर व ज़िला सहयोग प्रशिक्षण शिविर I
साथ पतंजलि योगपीठ,हरिद्वार में आगामी मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भेजने हेतु चर्चा के साथ पूर्व में बने सह योग शिक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान कर दीक्षांत समारोह के साथ बैठक पूर्ण होगी।

इस बैठक में बस्तर संभाग को दो भागो में बाँट कर किया जा रहा है जिसमें जगदलपुर में दंतेवाड़ा सुकमा बीजापुर के तथा दूसरी बैठक संध्या कोंडागाँव में सम्मिलित ज़िले नारायणपुर और कांकेर होंगे। बैठक में पतंजलि सहित अन्य आमंत्रित संगठन भारत स्वाभिमान न्यास,
पतंजलि योग समिति,महिला पतंजलि योग समिति,युवा भारत,पतंजलि किसान सेवा समिति,सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के
राज्य प्रभारी, राज्य कार्यकारिणी, जिला प्रभारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य विशेष रूप से सम्मिलित होंगे।बैठक की अध्यक्षता करेंगे संजय अग्रवाल जी
वरिष्ठ राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान, छत्तीसगढ़,साथ होंगे सुश्री जया मिश्र, राज्यप्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, छ.ग, डा. मनोज पानीग्राही
राज्य प्रभारी,पतंजलि योग समिति, छत्तीसगढ़,अनूप बंसल, उपाध्यक्ष भारत स्वाभिमान,छबीराम साहू ,प्रांतप्रभारी भारतीय शिक्षा बोर्ड, जयंत भारती,प्रांतप्रभारी युवा भारत,श्रवण कुमार,प्रांतप्रभारी पतंजलि सोशल मीडिया,संजय कुमार अग्रवाल राज्यकोषाध्यक्ष, कमलेश सोनी,पतंजलि सहराज्य प्रभारी , तिलक साहू राज्यकार्यकारिणी सदस्य,
राम शर्मा महामंत्री,
पतंजलि, भारत स्वाभिमान न्यास, छत्तीसगढ़,निकेश साहू, सह प्रांत प्रभार किसान सेवा समिति छ.ग,हेमंत साहू राज्य कार्यालय प्रभारी सहित पतंजलि के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Latest News

छठ पर्व पर कोरबा में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम, घाटों पर पुलिस और गोताखोर तैनात

कोरबा, 26 अक्टूबर 2025। जिला प्रशासन और पुलिस ने छठ पर्व के अवसर पर नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के...

More Articles Like This