Sunday, October 19, 2025

छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाऊंडेशन विग जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष बनी, डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति,दी जा रही हैं बधाइयां

Must Read

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा की उर्जावान महिला डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी को छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के जांजगीर-चांपा जिला महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं । श्रीमति जागृति के महिला अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं ।

डॉक्टर श्रीमति धनेश्वरी जागृति की नियुक्ति की विशेषताएं

विश्वास और जिम्मेदारी – छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति आरती सिंह हैं । यह संस्था शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा, दहेज़ प्रथा,यौन उत्पीडन,देह व्यापार, भ्रष्टाचार,बाल विवाह,वन्य प्राणी संरक्षण जैसे जागरुकता लाने जैसे विषयों पर प्रयास करती हैं । यह संस्था शासन-प्रशासन और आम जनता तक के सहयोग से इन कार्यों को पूरा करती हैं । यह संस्था वर्तमान में 29 जिलों में सक्रिय हैं । फाउंडेशन ने रामा हांस्पीटल चांपा की संचालिका तथा सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति पर पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष महिला की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा हैं । वे बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय चांपा में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बृजमोहन जागृति की धर्मपत्नी हैं ।

जन-कल्याणकारी कार्य – प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा सचिव तथा मीडिया जगत से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी ने कहा कि डां श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी फाउंडेशन के उद्देश्यों का पालन करते हुए जन-कल्याणकारी कार्यों में अपना योगदान देंगी ।

फाउंडेशन की टीम – श्रीमति धनेश्वरी जागृति के साथ फाउंडेशन की टीम में वरिष्ठ पत्रकार पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई हैं ,जो फाउंडेशन के कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी को पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से यही आपको सफलता और समृद्धि प्रदान करें

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This