Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में खाली पड़े सहायक प्राध्यापकों के पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कुल 125 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) को औपचारिक मांग भेज दी है।
इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर होगी, जिससे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के मापदंडों का पालन सुनिश्चित हो पाएगा। पिछले काफी समय से कई कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों के पद रिक्त थे, जिससे छात्रों की पढ़ाई और शोध कार्य प्रभावित हो रहा था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी ताकि कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य बिना किसी बाधा के चल सके। लोक सेवा आयोग को मांग पत्र मिलते ही वह पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा और आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन पदों पर भर्ती से न केवल मेडिकल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी, बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।