Thursday, March 13, 2025

चोरी का कोयला सहित 3 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

Must Read
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 11.03.2025 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साल्ही आमगांव खदान तरफ से कुछ व्यक्ति कोयला चोरी कर ईट भट्ठा में खपाने ले जा रहे है।
थाना रामानुजनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल में चोरी का कोयला परिवहन करते सुनील केरकेट्टा उम्र 22 वर्ष, अनिल मिंज उम्र 27 वर्ष प्रीतम मिंज उम्र 26 वर्ष निवासी आमगांव बेलपारा पकड़ा। मौके से 5 क्विंटल 25 किलो कोयला एवं 5 मोटर सायकल जप्त किया गया। कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व उनकी टीम सक्रिय रही।
Latest News

नये नवेले भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की आदूरदर्शिता का परिणाम अड़भार हो चला भाजपा विहीन

नविन जिला सक्ति अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार मे भाजपा के बागी प्रत्याशी सीताराम प्रसाद श्याम बने नगर उपाध्यक्ष जिन्होंने...

More Articles Like This