सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 11.03.2025 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साल्ही आमगांव खदान तरफ से कुछ व्यक्ति कोयला चोरी कर ईट भट्ठा में खपाने ले जा रहे है।
थाना रामानुजनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मोटर सायकल में चोरी का कोयला परिवहन करते सुनील केरकेट्टा उम्र 22 वर्ष, अनिल मिंज उम्र 27 वर्ष प्रीतम मिंज उम्र 26 वर्ष निवासी आमगांव बेलपारा पकड़ा। मौके से 5 क्विंटल 25 किलो कोयला एवं 5 मोटर सायकल जप्त किया गया। कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व उनकी टीम सक्रिय रही।