Saturday, January 17, 2026

ग्राम पंचायत धमनी के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने ली शपथ

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती // जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमनी में 3 मार्च गुरुवार को नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें ग्राम धमनी के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को ग्राम सचिव द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें गांव के सरपंच व पंच ने अपना शपथ ग्रहण किया साथ ही शपथ समारोह में गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसे ग्राम पंचायत धमनी के नवनिर्वाचित सरपंच नेतराम मधुकर जी ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों को शाल श्रीफल और गमछा देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत धमनी की संपूर्ण विकास के लिए हम और हमारे नवनिर्वाचित पंचगण संकल्पित है गांव के सभी बुद्धजीवी और प्रतिष्ठित लोगों की आशीर्वाद लेकर गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जो भी योजनाए आती है उसे ग्राम के हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे नवनिर्वाचित सरपंच नेतराम मधुकर जी ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे गांव के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और हर समस्या का समाधान करेंगे ।।

Latest News

CG News : कोरबा के गेवरा दीपका स्थित शिव मंदिर तालाब में 3 क्विंटल से ज्यादा मछलियों की मौत से मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा दीपका क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। गेवरा स्थित बड़े...

More Articles Like This