Getting your Trinity Audio player ready...
|
महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम खुसीपार से चोरी हुए ट्रैक्टर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 6 लाख 50 हजार रुपये कीमत का ट्रैक्टर बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुसीपार निवासी उमांशकर महिलांग ने थाना कोमाखान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई कलमेश महिलांग के नाम पर खरीदा गया ट्रैक्टर (क्रमांक CG 06 GX 3120) को घर के बाहर खड़ा किया गया था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की तलाश की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक चोरी के ट्रैक्टर को चला रहा है। पुलिस ने दबिश देकर बागबाहरा निवासी गजेन्द्र यादव पिता विष्णु यादव (उम्र 23 वर्ष, निवासी मौलीमुड़ा, बागबाहरा) को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया।