Thursday, November 13, 2025

गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप ; गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। स्टील उद्योग की अग्रणी कंपनी श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड (गोयल TMT) ने विज्ञापन के क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए रायपुर में भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप स्थापित किया है। इस उपलब्धि के लिए कंपनी को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया है।

यह विशालकाय बिल्डिंग रैप रायपुर के आर्क ब्रिज कैनाल रोड स्थित एक प्रमुख भवन पर लगाया गया है, जिसने शहर के स्काईलाइन में एक नई पहचान जोड़ दी है। कंपनी ने बताया कि यह प्रयोग ब्रांड की मजबूत उपस्थिति और नवाचार को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया गया है।

बिल्डिंग रैप की प्रमुख विशेषताएं:

1. रैप का कुल आकार 23,958 वर्गफुट है, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा इंस्टॉलेशन माना जा रहा है।

2. भवन के पांच फ्लोर को कवर करने वाले इस रैप को लगाने का कार्य 35 मजदूरों की टीम ने लगातार 5 दिनों तक दिन-रात काम करके पूरा किया।

3. इंस्टॉलेशन के लिए उपयोग किया गया विशेष फ्लैक्स मुंबई से कस्टम-निर्मित कर मंगवाया गया था।

 

सम्मान प्राप्त करने के बाद कंपनी के डायरेक्टर संदीप गोयल ने कहा कि गोयल TMT पिछले 25 वर्षों से गुणवत्ता और मजबूती का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा, “इस बिल्डिंग रैप का उद्देश्य यह संदेश देना है कि गोयल TMT रायपुर के हर इंच में मौजूद है और देश के निर्माण को और अधिक मजबूत बनाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है।”

इस उपलब्धि के बाद कंपनी ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर ब्रांड की उपस्थिति को और बढ़ाने की योजना की भी झलक दी है

Latest News

एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र की सांस्कृतिक टीम बनी उपविजेता

कोरबा। एसईसीएल सॉस्व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र में किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने...

More Articles Like This