Thursday, January 22, 2026

गाँव में शराब बंदी को लेकर महिला समिति की मुहिम, थाना प्रभारी को सहयोग करने लिखा पत्र….

Must Read

कोरबा :- बाल्को थाना क्षेत्र के बासीनखार गाँव की महिलाओं ने अपने गाँव में बन रहे कच्ची महुआ शराब को बंद करने के लिए सभी महिलाएँ एकजुट होकर प्रयासरत् है!

महिलाओं ने बताया कि कच्ची महुआ शराब उनके गाँव में कई वर्षों से बन रही है और आसपास के गाँव के लोग शराब पीने के लिए उनके गाँव आते हैं तथा गाँव के लोग भी शराब पीने के आदी हो गये हैं रोज घर परिवार में और गाँव के गली मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा होते रहता है बच्चों के पढ़ाई लिखाई में इसका बुरा असर पड़ रहा है इन सब को देखकर बासीनखार, केसला, गंदई की महिलाओं ने अपने गाँव में पूर्ण शराब बंदी करने के लिए मुहिम छेड़ा हुआ जिसमें कुछ असामाजिक तत्व के लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं और कुछ और लोग भी इनके इस मुहिम में रोड़ा डाल सकते हैं जिसके लिए बड़ी संख्या में पहुँच कर थाना प्रभारी बाल्को को ज्ञापन सौंपते हुए सहयोग करने की मांग की गई है!

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This