Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा 17 अक्टूबर 2025/कोरबा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा को अब चार विषयों में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से मिल गई है। आगामी सत्र से ही इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलेज में विषयों में एमडी कोर्स की स्वीकृति मिली है जिसमें एमडी – एनेस्थीसिया : 03 सीट, एमडी – स्त्रीरोग (गायनेकोलॉजी) : 03 सीट, एमडी – जनरल मेडिसिन : 04 सीट, एमडी – जनरल सर्जरी : 04 सीट शामिल है। इस स्वीकृति के बाद मेडिकल कॉलेज कोरबा अब स्नातक स्तर के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर की चिकित्सा शिक्षा का केंद्र भी बन जाएगा। इससे कोरबा और आसपास के जिलों के मेडिकल छात्रों को अन्य शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही, इन विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गंभीर और जटिल बीमारियों का इलाज अब कोरबा में ही संभव हो सकेगा, जिससे मरीजों को रायपुर, बिलासपुर या बाहर के राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कोरबा के स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।