|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अबैकस एवं मेंटल एरिथमेटिक चैंपियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जगदलपुर के करीब दो दर्जन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अबेकस और मेगा मेंटल एरिथमेटिक चैंपियनशीप में पांच से 13 वर्ष आयु वर्ग के प्रदेशभर से 1,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडप, श्री राम मंदिर, वीआइपी चौक रायपुर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता विजुअल, लिसनिंग एवं फ्लैश आदि तीन श्रेणियों में विभाजित क़र आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों ने आठ मिनट के अंदर 200 प्रश्नों को हल क़र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
स्पर्धा में जगदलपुर से तृप्ति परिदा के मार्गदर्शन में करीब दो दर्जन बच्चों ने स्पर्धा में शामिल हुए। जिसमे रित्विक वेलपुरी ने एटथ लेवल चैंपियन का ख़िताब जीता। इसी प्रकार मनन दावना लिसनिंग कंपटीशन ए ग्रुप में प्रथम, ख्याति साव और अनमोल साव एटथ लेवल में फोर्थ रनर अप, आन्या पांडे सिक्स लेवल में सेकंड रनर अप, सृजना साव व अथर्व पांडे क्रमशः फोर्थ लेवल में चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। प्रसिद्धि साव थर्ड लेवल में सेकंड रनर अप, मनन दावना व नक्श माली सेकंड लेवल में थर्ड रनर अप, अंशिका रथ फाउंडेशन लेवल में सेकंड रनर अप स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से मेरिट क्रम में शिवेश वासम, माहिर भोजवानी, ध्रुव पृथानि, दिव्यांश उसेण्डी, हितांशी चांडक, श्रीअंश धवले, सिद्धांत मंडल, अरनव आदित्य आदि रहे।
इस अवसर पर यूसी मेंटल हेड नीरज गोयल और अमृता गोयल मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि धीरज अग्रवाल मौजूद रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों के करकमलो से विनिंग ट्रॉफी प्रदान किया गया।