Saturday, January 17, 2026

कोसीर | नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, शराब में सुहागा मिलाकर युवक की हत्या, महानदी में फेंक दिया शव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोसीर। थाना कोसीर क्षेत्र अंतर्गत सिंघनपुर मिरौनी डेम के पास महानदी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि नौकरी लगाने के नाम पर लिए गए पैसों के विवाद में आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से युवक की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर 2023 को ग्राम छर्रा निवासी सुरेश बंजारे ने थाना सारंगढ़ में महानदी किनारे अज्ञात शव मिलने की सूचना दी थी। मर्ग जांच के दौरान मामला हत्या (धारा 302, 201, 34 भादवि) का पाए जाने पर जीरो में अपराध दर्ज किया गया। घटनास्थल थाना कोसीर क्षेत्र में आने के कारण प्रकरण थाना कोसीर में दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान पहले ही बोधराम साहू उर्फ पउ, दादू (29 वर्ष) और रविशंकर उर्फ दारासिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। आगे की जांच में आरोपियों चुडामणी साहू (48 वर्ष), नंदकिशोर उर्फ नंदू साहू (28 वर्ष) और दुजराम साहू (30 वर्ष), सभी निवासी ग्राम हसौद थाना हसौद जिला सक्ती, ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक लिलेश साहू (38 वर्ष) निवासी ग्राम हसौद से नौकरी लगवाने के नाम पर क्रमशः 10 हजार और 20 हजार रुपये लिए गए थे। पैसे वापस नहीं करने को लेकर विवाद और रंजिश बनी हुई थी। इसी रंजिश में 18 सितंबर 2022 को सभी आरोपियों ने साजिश के तहत मृतक को शराब भट्टी हसौद ले जाकर शराब में सुहागा मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में उसे मोटरसाइकिल से सिंघनपुर मिरौनी बैराज ले जाकर महानदी में फेंककर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार (सिलेरियो), मोटरसाइकिल पैशन प्रो और एनएक्सजी स्प्लेंडर को जब्त कर लिया है। साक्ष्य पाए जाने पर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This