|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी वारदात सामने आई है। बालको थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा पंचायत के तराईडांड बस्ती में बीती रात हथियारबंद डकैतों ने एक घर पर धावा बोलकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब गांव के शत्रुघ्न दास के घर में दो दर्जन से अधिक बदमाशों का गिरोह घुस आया।
परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट
डकैतों ने घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और उन्हें धमकाया। भय के माहौल में कोई भी विरोध नहीं कर सका।
इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे करीब 1.50 लाख रुपये नगद और लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए।
परिवार के लोगों ने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें डरा-धमकाकर चुप करा दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

