Tuesday, October 21, 2025

कोरबा में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा – पत्नी ने ही पत्थर से कुचलकर की पति की हत्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा – लेमरू थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का कोरबा पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। मृतक जयप्रकाश तिर्की की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी अमासो तिर्की ने ही की थी।

पुलिस के अनुसार, मृतक अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर शंका करता था और आपत्तिजनक हरकतें करता था। आये दिन मारपीट और विवाद से तंग आकर आरोपिया अमासो तिर्की ने विवाद के दौरान पति को पहले धक्का दिया, जिससे उसका सिर पत्थर से टकराया, और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर लेमरू थाना व साइबर सेल की टीम ने सघन जांच शुरू की थी। पूछताछ में आरोपिया ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This