Saturday, August 30, 2025

कोरबा में रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अगस्त को, NKH बालाजी ब्लड सेंटर के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 22 अगस्त 2025 — जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने एवं ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता के उद्देश्य से NKH बालाजी ब्लड सेंटर के तत्वाधान में 24 अगस्त को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 

यह शिविर कोरबा नगर के प्रमुख स्थान पर आयोजित किया जाएगा, जहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करना है, ताकि आपात स्थिति में किसी भी मरीज को रक्त की उपलब्धता में कोई कठिनाई न हो।

 

ब्लड सेंटर के प्रबंधक ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, रक्तदान करने वाले व्यक्तियों के लिए पौष्टिक नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है।

 

शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा, जिससे रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में किया जा सके।

Latest News

कोरबा: गेवरा बस्ती में लाइन में तार ठीक करते समय ठेका कर्मी की मौत

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, धरमपुर में आज सुबह एक दुखद घटना घटी। ठेका कर्मी सतीश...

More Articles Like This