Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। कोरबा जिले में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बैंक में एक महिला के पर्स से 40 हजार रुपए पार कर लिए गए। घटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा ट्रांसपोर्ट नगर की है, जहां तुलसीनगर निवासी हेमा साहू के साथ यह वारदात हुई।
हेमा साहू, जो कि बीमा सखी के रूप में कार्यरत हैं, ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे वे बैंक पहुंची थीं और अपने खाते से 40 हजार रुपए निकाले। पैसे पर्स में रखने के बाद वे पासबुक एंट्री के लिए लाइन में लग गईं। इसी दौरान सलवार सूट पहने एक अज्ञात महिला उनके पीछे खड़ी हो गई। हेमा को लगा कि वह भी किसी बैंकिंग कार्य से आई होगी। कुछ देर बाद वह महिला चली गई, लेकिन जब हेमा ने अपना पर्स चेक किया तो उसमें से 40 हजार रुपए गायब थे।
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सीसीटीवी में दिखीं दोनों संदिग्ध महिलाएं
पुलिस ने बैंक परिसर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं साफ नजर आ रही हैं। फुटेज में दिख रहा है कि जब हेमा पासबुक एंट्री के लिए चेयर पर बैठी थीं, उसी समय एक महिला उनके पीछे खड़ी होकर सफाई से पर्स से रुपए निकाल रही है, जबकि उसकी साथी महिला पास में मंडरा रही थी। कुछ सेकंड में ही दोनों महिलाएं वारदात को अंजाम देकर बैंक से बाहर निकल गईं।