Thursday, September 4, 2025

कोरबा: दीपका पुलिस ने कोयला चोरी करने वाले गिरोह पर की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। दीपका पुलिस ने दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच टन चोरी किया गया कोयला बरामद किया।

आरोपियों में नरेश यादव (49), किशोर यादव (46), अनिल कुमार राठौर (36), शत्रुहन लाल यादव (47) और हरनारायण यादव (43) शामिल हैं। सभी आरोपी थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा के निवासी हैं।

Latest News

मानिकपुर के डीपरापारा में शासकीय जमीन में अवैध कब्जा पर कार्यवाही, कलेक्टर साहब दादरखुर्द के कुम्हार पारा पर कब होगी कार्यवाही..

कोरबा/छत्तीसगढ़ : मानिकपुर के डीपरापारा में लगभग एक एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करके जमीन दलालों द्वारा कई...

More Articles Like This