Thursday, September 4, 2025

कोरबा: दीपका थाना चौक में तेज रफ्तार ट्रेलर से युवक की मौत, बढ़ते सड़क हादसों पर सवाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 27 दिसंबर – दीपका थाना चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार बहादुर सिंह (निवासी, गोपालपुर चैतमा) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर युवक के पेट पर से गुजर गया और उसकी मोटरसाइकिल को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए चला गया।

यह घटना एक बार फिर इस क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर चिंता का कारण बन गई है। दीपका थाना चौक एक अति व्यस्त मार्ग है, जो एसईसीएल गेवरा और दीपका खदानों के लिए एंट्री पॉइंट के रूप में कार्य करता है। यहां से हरदी बाजार, दीपका, बिलासपुर और कोरबा के बीच भारी वाहनों और छोटे वाहनों का लगातार आवागमन होता है। 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए एसईसीएल और प्रशासन को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करना और सड़क पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करना बेहद जरूरी हो गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Latest News

मांदर में बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की संवेदनशील पहल

जगदलपुर 04 सितम्बर 2025/बस्तर जिले में पिछले सप्ताह हुई अतिवृष्टि ने जहाँ एक ओर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया,...

More Articles Like This