Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- एसईसीएल गेवरा परियोजना से कोयला ले कर चलने वाली रोड़ सेल वाहनों के कारण सड़कों पर चलने वाले आम राहगीर एवं रहवासी परेशान हैं वाहन नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं बिना तारपोलीन ढ़के कोयला का परिवहन कर रहे हैं जिससे कोयला का धूल डस्ट उड़ता है!
गेवरा दीपका क्षेत्र के अधिकांश सड़कों पर कोल डस्ट बिखरा पड़ा है वाहनों के चलने से सड़कों पर धूल गुब्बारे जैसे उड़ते हैं राहगीरों को कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है समस्या को देखते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता शिवचरण चौहान ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है!