Wednesday, March 12, 2025

कोयला चोरों पर पुलिस की कार्यवाही, कोयला बोरी में भरकर मोटर सायकल से कर रहे थे परिवहन

Must Read

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध बड़ी लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 30.12.2024 के रात्रि में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साल्ही की ओर से काफी मात्रा में मोटर सायकल चालक के द्वारा अवैध रूप से कोयला परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम ने ग्राम रामपुर में घेराबंदी कर 1. प्रदीप पिता विश्वनाथ साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम साल्ही, 2. अजय साहू पिता रौशन लाल साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम साल्ही 3. चैन सिंह पिता बुधियार सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम दवना 4. सुदामा साहू पिता रामअधीन साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम साल्ही 5. विरेन्द्र साहू पिता राजेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम साल्ही 6. रनसाय पिता संजय राजवाड़े उम्र 21 वर्ष ग्राम अधियारी को मोटर सायकल में बोरी में कोयला भरकर परिवहन करते पकड़ा जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-4)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर 14 बोरी कोयला एवं परिवहन में प्रयुक्त 7 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व उनकी टीम सक्रिय रही।

Latest News

रायपुर-दुर्ग संभाग में गर्मी का कहर, राजनांदगांव सबसे गर्म; तापमान 40° के पार जाने के आसार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में गर्मी असर दिखाने लगी है। रायपुर और दुर्ग संभाग में सबसे अधिक पारा बढ़ा है।...

More Articles Like This