|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा– कोयला चोरी के मामले में व्यवसायी अभय सिंघानिया के खिलाफ कुसमुंडा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जय हनुमान कोल डिपो, अंबिकापुर से फर्जी ई-बिल तैयार कर 30.1780 मीट्रिक टन कोयला हड़प लिया, जिसकी कीमत ₹97,553 थी। यह मामला और भी चौंकाने वाला है क्योंकि अभय सिंघानिया पहले भी इस तरह के अपराधों में संलिप्त रह चुका है।
कैसे हुई चोरी की घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय हनुमान कोल डिपो के अधिकृत प्रतिनिधि विशाल कुमार ने 27 जनवरी 2025 को कुसमुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 26 दिसंबर 2024 को कोयला स्वामी राहुल गोयल ने विशाल कुमार को फोन पर सूचित किया था कि ट्रेलर वाहन UP65 GT 8595 को कोयला लोड करना है। इसके बाद, अभय सिंघानिया से सहमति मिलने के बाद वाहन को खदान में प्रवेश दिलाकर कोयला लोड करवा लिया गया।
लेकिन 31 दिसंबर 2024 को जब ट्रेलर को कोयला लेकर उत्तर प्रदेश के चंदौली भेजा गया, तो भुगतान न होने की जानकारी मिलने पर चालक ने कोयला वहीं रोकने का फैसला लिया। इसके बाद 1 जनवरी 2025 को अभय सिंघानिया और चालक ने मिलकर फर्जी ई-बिल तैयार कर बिना भुगतान किए कोयला ले उड़े।