Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 08 अगस्त 2025/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को कुम्हरावंड स्थित शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय के मैना एवं इंद्रावती कन्या छात्रावास की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके ठाकुर, अधिष्ठाता शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय डॉ. आरएस नेताम और वरिष्ठ छात्रावास अधीक्षक डॉ. एके ने सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं को पीलिया, सर्दी, बुखार, टाइफाइड और अन्य मौसमी बीमारियों के प्राथमिक उपचार, बचाव के उपाय और स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उपस्थित छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार और बचाव के संबंध में खुलकर चर्चा की और अपने शंकाओं का निवारण किया। यह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया।
इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. चम्पेश्वरी ध्रुव, डॉ. दीपक कुमार पाणिग्राही के साथ ही कृषि महाविद्यालय के श्री एमबी तिवारी, श्रीमती विद्यावती भगत, पी लक्ष्मी, ओजस्वी दीवान, छात्रावास प्रीफेक्ट रूपाली भारद्वाज के साथ ही मैना और इंद्रावती कन्या छात्रावास की लगभग 180 छात्राएं उपस्थित थे।