Saturday, January 17, 2026

कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने जिले में शांतीपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों की समीक्षा कर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने दिए निर्देश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
सूरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विग्न एवं शांतीपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार, 28 जनवरी 2025 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन एवं डीआईजी/एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा थाना-चौकी प्रभारी व कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा कर बार्डर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही अंतर्राज्जीय व अंतर जिला सीमा से लगे थानों को भी विशेष सतर्कता बरतने एवं गहनता से चेकिंग करने, किसी भी स्थिति में अवैध वस्तुओं का परिवहन न हो यह सुनिश्चित करने तथा चुनाव के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायत पर पूर्ण निष्पक्षता से जांच कार्यवाही करने एवं चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाले सभी तत्वों से सख्ती से निपटने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। उन्होंने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित व सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ऐसे संभावित संदिग्ध व्यक्ति जिनसे मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका हो उन्हें पाबंद करने में तेजी लाई जाए। सभी मतदान केन्द्रों पर निरंतर भ्रमण शील रहें। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगाई गई है जो पूरे जिले में सुरक्षा प्रबंध को पुख्ता करेंगी और कहीं भी समस्या होने पर रिस्पांस टाईम में फौरन वहां पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही व व्यवस्था को दुरूस्त बनायेगी। पेट्रोलिंग पार्टी को जिन-जिन मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें रूट पहले से भ्रमण करने एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को वायरलेस सेट रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीएम जगरनाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का व जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This