Monday, October 20, 2025

कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीजापुर जिले के पंचायत पदाधिकारियों से की चर्चा, बस्तर ओलम्पिक में अधिकाधिक प्रतिभागियों की सहभागिता हेतु पहल करने किया अपील

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 10 अक्टूबर 2025/ कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बीजापुर जिले के पंचायत पदाधिकारियों से चर्चा कर बस्तर ओलम्पिक में प्रतिभागियों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों से जीवंत सम्पर्क होने के फलस्वरूप ग्रामीणों को हिस्सा लेने प्रोत्साहित करें। बस्तर ओलम्पिक युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने, उनकी प्रतिभा निखारने सहित बदलाव लाने के लिए काफी अच्छा माध्यम है, इसलिए युवाओं सहित महिलाओं को सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए अभिप्रेरित करें और इन दोनों वर्ग का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाएं। उन्होंने ग्राम पंचायतों की बैठक, स्व-सहायता समूहों की बैठक आदि में चर्चा कर ग्रामीणों की व्यापक तौर पर शामिल होने प्रोत्साहित करने कहा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में पंचायत पदाधिकारियों के अलावा कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हुए।

कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ग्रामीण इलाकों के ग्रामों एवं हाट-बाजारों में कोटवारों से मुनादी, नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से उद्घोषणा एवं वार्ड स्तर पर चर्चा सहित बेनर-पोस्टर, मशाल रैली, मानव श्रृंखला, सायकिल रैली इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित सामाजिक हस्तियों, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, व्यापारी संघ तथा अन्य सामाजिक संगठनों, महिला समूहों इत्यादि के साथ चर्चा करने के साथ ही इन सभी की मौजूदगी में मशाल रैली, मानव श्रृंखला, साइकल रैली आदि का आयोजन कर बस्तर ओलम्पिक में प्रतिभागियों की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जाए। समाचार पत्रों सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार कर युवाओं को आकर्षित किया जाए। वहीं प्रमुख स्थानों पर बेनर-पोस्टर, स्कूलों में रंगोली, रैली के आयोजन सहित दीपावली के दौरान रंगोली एवं दीपमाला आदि के जरिए प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया जाए। साथ ही स्थानीय बोली एवं लोक कलाकारों के जरिए प्रचार-प्रसार कर नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों के ग्रामीणों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान गत वर्ष की भांति इस वर्ष और सफलतापूर्वक बस्तर ओलम्पिक आयोजन की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साल के अनुभव के आधार पर बस्तर ओलम्पिक आयोजन हेतु हर स्तर पर खेल मैदान की तैयारी, खेल उपकरण, खेल प्रशिक्षकों की उपलब्धता, प्रतिभागियों के लिए परिवहन, ठहरने, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा इत्यादि प्रत्येक व्यवस्था को बेहतर एवं सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने इस दिशा में सीईओ जिला पंचायत के द्वारा प्रतिदिन नोडल अधिकारियों की बैठक में पंजीयन स्थिति एवं बस्तर ओलम्पिक की तैयारी और व्यवस्था सम्बन्धी समीक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This