Saturday, January 31, 2026

कटघोरा SDM के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 10 ट्रैक्टर जब्त

Must Read

सिंगार क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टरों को पकड़कर कुसमुंडा थाना के सुपुर्द किया गया।

गौरतलब है कि ग्राम तरदा के हसदेव घाट से पिछले कई वर्षों से लगातार अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। इसकी जानकारी खनिज विभाग को होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी।

पूर्व में 4 पंचायतों द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने पंचायत मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की गई थी। सरपंचों का आरोप था कि भारी वाहनों की आवाजाही से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी पक्की सड़कों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

 

 

 

क्षेत्र में ट्रैक्टर, ट्रिपर सहित कई भारी वाहनों द्वारा अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था। भारी वाहनों के कारण आम नागरिकों को भारी परेशानी हो रही थी। कई लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं, जिनमें कुछ की मौत भी हो चुकी है। लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए SDM कटघोरा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक श्री आर. के. कुर्रे एवं पटवारी श्रीमती रीना वर्मा द्वारा ग्राम सरई सिंगार में कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में पाई गई कमियां:

रेत परिवहन करते पकड़े गए ट्रैक्टरों के रॉयल्टी पेपर में सील, हस्ताक्षर एवं गंतव्य स्थल की जानकारी अधूरी पाई गई।

6 ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के पाए गए।

सभी 10 ट्रैक्टरों को जब्त कर कुसमुंडा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस कार्रवाई में ग्राम के नागरिकों, जनपद सदस्य श्री फुलचंद कश्यप तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    Latest News

    आबकारी वृत्त सक्ती की बड़ी कार्रवाई, ढाबे से 9.16 लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

    सक्ती। आबकारी वृत्त सक्ती में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने एक आरोपी...

    More Articles Like This