कोरबा। एसईसीएल सॉस्व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र में किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र की सांस्कृतिक टीम उपविजेता बनी। टीम ने 13 नवंबर को महाप्रबंधक (संचालन) श्री अरबिन्द कुमार राय से मुलाकात कर ट्रॉफी प्रस्तुत की। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कलाकारों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सांस्कृतिक अभ्यास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर कलाकार कार्तिक दास, विकास पटनायक, संतलाल, सचिन, आदर्श तिवारी, भागेश्वर, गजानन और रामकुमार उपस्थित रहे।