Getting your Trinity Audio player ready...
|
नगर के प्रतिष्ठित संस्थान अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक योगेश साहू को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विगत दिनों साहू समाज शक्ति के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर किया गया .इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष तिलक साहू जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष टिकेश्वर गबल शक्ति साहू समाज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू सहित साहू समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। योगेश साहू नगर में पिछले 25 वर्षों से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं जिले में सर्वाधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं, मध्यवर्गीय परिवारों के बच्चों का यह स्कूल क्षेत्र वासियों को अच्छे शिक्षा देने का भरपूर प्रयास करता है । साथ ही पिछले लगातार 4 वर्षों से संस्था का कोई न कोई छात्र राज्य की मेरिट सूची में अपना स्थान बना रहा है तथा नगर एवं जिले का नाम रोशन हो रहा है.