Getting your Trinity Audio player ready...
|
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ज्वेलरी की दुकान पर एक बुर्का पहने महिला को चोरी करते हुए पकड़ा गया है। महिला ने ग्राहक बनकर दुकानदार का ध्यान भटकाया और ₹1 लाख की चांदी की पायल चुरा ली। हालांकि, दुकानदार की सतर्कता के कारण उसकी यह चालाकी नाकाम हो गई।
मुंगेली पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 4 आरोपी और 1 किशोर गिरफ्तार
घटना उज्जैन के एक व्यस्त बाजार की है, जहाँ रुकसाना बी नामक एक महिला ग्राहक बनकर दुकान पर आई। उसने दुकानदार को अलग-अलग गहने दिखाने के लिए कहा और इसी दौरान मौका पाकर चांदी की कुछ पायल चोरी कर ली। जब वह दुकान से जाने लगी तो दुकानदार को कुछ शक हुआ। उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें महिला चोरी करते हुए साफ नजर आ रही थी।
फुटेज देखने के बाद दुकानदार ने तुरंत महिला को रोका और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की, जिसके बाद उसने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने महिला के पास से चोरी की हुई पायल भी बरामद कर ली है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला किसी बड़े चोर गिरोह का हिस्सा है या उसने यह काम अकेले किया है। इस घटना के बाद इलाके के अन्य दुकानदार भी सतर्क हो गए हैं।