Thursday, January 22, 2026

उज्जैन में बुर्काधारी महिला की चालाकी, ज्वेलरी दुकान से ₹1 लाख की चांदी की पायल चुराते पकड़ी गई

Must Read

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ज्वेलरी की दुकान पर एक बुर्का पहने महिला को चोरी करते हुए पकड़ा गया है। महिला ने ग्राहक बनकर दुकानदार का ध्यान भटकाया और ₹1 लाख की चांदी की पायल चुरा ली। हालांकि, दुकानदार की सतर्कता के कारण उसकी यह चालाकी नाकाम हो गई।

मुंगेली पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, 4 आरोपी और 1 किशोर गिरफ्तार

घटना उज्जैन के एक व्यस्त बाजार की है, जहाँ रुकसाना बी नामक एक महिला ग्राहक बनकर दुकान पर आई। उसने दुकानदार को अलग-अलग गहने दिखाने के लिए कहा और इसी दौरान मौका पाकर चांदी की कुछ पायल चोरी कर ली। जब वह दुकान से जाने लगी तो दुकानदार को कुछ शक हुआ। उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें महिला चोरी करते हुए साफ नजर आ रही थी।

फुटेज देखने के बाद दुकानदार ने तुरंत महिला को रोका और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की, जिसके बाद उसने चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने महिला के पास से चोरी की हुई पायल भी बरामद कर ली है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या महिला किसी बड़े चोर गिरोह का हिस्सा है या उसने यह काम अकेले किया है। इस घटना के बाद इलाके के अन्य दुकानदार भी सतर्क हो गए हैं।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This