Saturday, January 17, 2026

इमली छापर के घरो को रेलवे के द्वारा तोडे जाने के विरोध में बस्ती वासियों ने किया विरोध

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा जिले के कुसमुंडा इमली छप्पर वार्ड 64 में आज जब रेलवे के द्वारा मकान को चिन्हकित कर तोड़ने जाने की बात होई इस पर इमली छापर के बस्ती वासी के लोगो में आक्रोश का माहौल बन सा गया,बताया जा रहा है कि रेलवे का काम काफी दिनों से प्रगति पर है जिसमें रेलवे के द्वारा रेलवे लाइन के किनारे बसे बस्ती वासी के लोगों को नोटिस जारी की गई थी क्योंकि रेलवे लाइन का काम किया जाना है जिस कारण से इमली छापर में बसे 200 से 210 लोग के घरों को तोड़ी जानी है जिसे रेलवे द्वारा कुछ ही दिन पहले नोटिस जारी कर घर-घर मे दे दिया गया था जिस नोटिस पर 18 तारीख का रेलवे द्वारा सुनिश्चित कर तोड़े जाने की नोटिस जारी की गई थी इस पर बस्ती वासी का गुस्सा आज रोड में दिखा, इस गुस्से के माहौल में क्या बूढ़े क्या बच्चे क्या बुजुर्ग क्या महिलाएं सभी लोगों ने इसका विरोध करने के लिए रोड मे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी गई, जिसे देखते हुए लोगों द्वारा सूचना दी गई,जब इसकी जानकारी कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी को होई तो तत्काल दलबल के साथ उपस्थित हो गए और मोर्चा संभाल लिया गया ,और कुछ घंटे पश्चात दीपिका तहसीलदार प्रियंका चंद्रा की उपस्थिति के बीच बस्ती वासी के साथ,क्षेत्र के थाना प्रभारी और वरिष्ठ लोगों के बीच बातचीत पर बस्ती वासियों का कहना है कि 50 वर्षों से हम इमली छापर में रह रहे हैं और अगर इसे तोड़ा जाता है तो हमें एक सुनिश्चित स्थान प्रदान करें ताकि यहां के 220 मकनो को स्थान मिल सके इस के साथ यह अपनी पुरखों की जमीन है इसे छोड़कर कहां जाए हमारी समस्या का निराकरण किया जाए जिस पर सहमति बनते हुऐ आवेदन के तौर पर बस्ती वासी ने तहसीलदार को लिखित आवेदन सोपा,,,,,

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This