Saturday, January 31, 2026

आबकारी वृत्त सक्ती की बड़ी कार्रवाई, ढाबे से 9.16 लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

सक्ती। आबकारी वृत्त सक्ती में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर सक्ती के निर्देश पर तथा प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 30 जनवरी 2026 को गश्त के दौरान की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डोंगिया स्थित एनएच-49 पर चंद्र कुमार ढाबा में अवैध रूप से देशी और महुआ शराब ग्राहकों को विक्रय करने के लिए रखी गई है। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ढाबे और आरोपी के घर की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान गाय कोठा में खोदे गए गड्ढे से 22 नग देशी प्लेन मदिरा पाव (प्रत्येक 180 मिलीलीटर) कुल 3.96 लीटर तथा कूलर में छिपाकर रखे गए 26 नग प्लास्टिक पाउच (प्रत्येक 200 मिलीलीटर) महुआ शराब कुल 5.20 लीटर बरामद की गई। इस प्रकार कुल 9.16 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई।

आबकारी विभाग ने आरोपी चंद्र कुमार बघेल पिता रामचरण बघेल, उम्र 37 वर्ष, के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा, आबकारी स्टाफ परस, बसंती एवं नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

    Latest News

    31 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातकों की पैसों के मामले में ठीक रहेगी स्थिति, जानिए अपना राशिफल …

    Horoscope मेष राशि- आज के दिन पैसों के मामले में स्थिति ठीक रहेगी. लव लाइफ में थोड़ा धैर्य रखने की...

    More Articles Like This