Saturday, August 30, 2025

अपराध दर्ज करना समस्या का हल नहीं – शिव सेना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

राजनांदगांव_ जिले के शासकीय सोसायटियों से किसानों को खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नही होने के कारण किसानों को 3 गुना से ज्यादा दाम पर खाद खरीदना पड़ रहा है।काला बाजारी करने वाले माला माल हो रहे प्रशासन मामला को निपटाना छोड़ और उलझा रहे हैं।
शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव कमल सोनी ने बताया कि शिवसेना किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष आकाश सोनी के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञात हो कि शिवसेना किसानों की समास्या को लेकर गंभीर है 15 जून से किसान फसल बोनी का कार्य शुरू करते है जबकि शिवसेना पार्टी के नेताओ ने 9 जून को ज्ञापन सौंप कर समाचार पत्र पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया था। शासकीय सोसायटियो द्वारा कर्ज में किसानों को खाद दी जाती है। इस वर्ष प्रशासन प्रयाप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नही करा पाई। लेकिन पूर्व में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया था कि निजी दुकानदारों द्वारा खाद की आपूर्ति बोआई से पहले नही की जा रही है। जिससे निजी दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी करने की आशंका बनी है। और यह सत्य साबित हुआ। श्रीमान जिलाधीश ने मामले को गंभीरता से लिया और शिव सेना की मांग पर अधिनस्थ अधिकारीयो को निर्देश भी दिया गया था। लेकिन अधीनस्थ कर्मचारियों ने बीज के मामले गम्भीरता से लिया। लेकिन खाद के मामले को नजरंदाज कर दिया खाना पूर्ति के लिए कुछ स्थानों में छापा भी मारा गया है लेकिन आज भी निजी दुकानदार यूरिया खाद को 3 गुना से भी ज्यादा दाम पर बेच रहे है। अभी किसानों को यूरिया डीएपी पोटास जैसे खाद की अति आवश्यकता है प्रदेश का अन्न दाता परेशान हैं पिछले एक माह से यही बात किया जा रहा है कि खाद आने वाला है समय निकलते जा रहा है अगर एक सप्ताह के भीतर खाद की आवश्यकता की पूर्ति नहीं की गई तो फ़सल के उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा किसान परेशान हैं और सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं प्रशासन किसानों को लुटने वाले व्यापारीयो के खिलाफ कार्रवाई करना छोड़ किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर रहा है शिव सेना ने मांग की है कि प्रदेश के अंदर खाद बीज के लिए आंदोलन करने वाले सभी किसानों के उपर बने पुलिस मामला वापस लें। और अन्नदाताओं को परेशानी से निजात मिल सके

Latest News

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, एक घंटे के लिए पहुंचे अपने लखनऊ स्थित घर

अंतरिक्ष की सफल यात्रा पूरी करने के बाद लखनऊ के सपूत और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने घर...

More Articles Like This