Wednesday, January 21, 2026

अनुनय कान्वेंट स्कूल में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता हुआ संपन्न

Must Read

शक्ति नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन कराया गया। जिसमें 100m दौड़ में क्लास 6th से प्रथम स्थान- कुनाल चौहान , धारनी, क्लास 7th से कनिका जैन , एलेश साहू , क्लास 8th से परी निर्मलकर , योगेश यादव , क्लास 9th से हिमांशु ,लक्षिता यादव , क्लास 11 वीं से स्थान वैभव पैकरा, गरिमा साहू। 200मीटर दौड़ में क्लास 6th से प्रथम स्थान- कुनाल चौहान धारनी , क्लास 7th से कनिका जैन , मयंक , क्लास 8th से परी निर्मलकर, योगेश देवांगन ,क्लास 9th से लक्षिता यादव ,दुर्गेश साहू क्लास 11th से गरिमा साहू, याशीश जांगड़े । ऊंची कूद में क्लास 6th से प्रथम स्थान में कुनाल चौहान , क्लास 7th से शौर्य , कनिका जैन ,क्लास 8th से गौतम पटेल ,गीत साहू क्लास 9th से लक्षिता यादव,सौरव क्लास 11th से यासिश जांगड़े , गरिमा साहू । लंबी कूद में क्लास 6th से प्रथम कुनाल चौहान ,छाया राठौर क्लास 7th से कनिका जैन, तेजस देवांगन , क्लास 8th से परी निर्मलकर , गौतम पटेल ,क्लास 9th से देव पटेल, लक्षिता यादव, क्लास 11th से वैभव पैकरा। गोला फेंक क्लास 8th से अमन राठौर, रिया देवांगन क्लास 9th से लोकेश चौहान, रिद्धिमा चंद्रा , क्लास 11th से वैभव पैकरा , गरिमा , रविंद्र भारद्वाज, याचना साहू । इसी प्रकार संस्था की द्वितीय पाली से*100 मीटर दौड़ में कक्षा 6वीं से प्रथम स्थान – सोमेन सरकार, पूजा कक्षा 7वीं से शुभम गबेल , दीक्षा नामदेव कक्षा 8वीं से मोक्ष पटेल, ईशा साहू कक्षा 9वीं से वैभव रात्रे, यामिनी कक्षा 11वीं से – अमन देवांगन, अनीता। 200 मीटर दौड़ में कक्षा 6वीं से – प्रियांशु, ओवर्षी कक्षा 7वीं से देव, युक्ता सिंह कक्षा 8वीं से मोक्ष पटेल, ईशा साहू कक्षा 9वीं से वैभव रात्रे , प्रियदर्शी पैकरा कक्षा 11वीं से अनीश पटेल। ऊंची कूद में कक्षा 6वीं से प्रियांशु सिदार , लता कक्षा 7वीं से अंशु बरेट कक्षा 8वीं से मोक्ष पटेल कक्षा 9वी से वैभव रात्रे कक्षा 11वीं से अमन देवांगन। लंबी कूद में क्लास 6th से फर्नेस , विद्या, क्लास 7th से देव, काव्या जायसवाल ,क्लास 8th से मोक्ष पटेल , ईशा साहू ,क्लास 9th से वैभव पैकरा ,आलिया अंजुम , क्लास 11 th से अमन देवांगन ,दामिनी साहू । गोला फेक में क्लास 6th से पायल , राजवेल, क्लास 9th से दीक्षा यादव ,नेहाल बरेठ,क्लास 9वी से नूपुर साहू ,क्लास 11th में अथर्व कौशिक , छाया चंद्रप्रकाश ने प्राप्त किया. सभी प्रतियोगइताओं में सभी विद्यार्थीयों ने भाग लिया एवं शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया. संस्था प्रमुख योगेश साहू ने बताया कि खेल से शरीर में ताजगी एवं ऊर्जा का संचार होता है तथा शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता उत्पन्न होती है.. इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभिन्न खेलकूदों का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों का भाग लेना सुनिश्चित किया गया था…

    Latest News

    CG NEWS : गरियाबंद में 9 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

    रायपुर। रायपुर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।...

    More Articles Like This