Thursday, December 4, 2025

अंजुमन इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा निकाली गई “जय भीम पदयात्रा”, युवाओं ने संविधान मूल्यों के प्रति दिखाई प्रतिबद्धता

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नागपुर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से “जय भीम पदयात्रा 2025” का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को अंजुमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (ACET), सदर, नागपुर से किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के.एस. जकीउद्दीन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

पदयात्रा का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे अंजुमन कॉलेज परिसर से हुआ, जो संविधान स्क्वायर तक पहुँची और फिर 10:00 बजे पुनः कॉलेज परिसर लौटकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कॉलेज के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में संविधान मूल्यों से जुड़े नारे और पोस्टर लिए मार्च करते हुए दिखे, जो समानता, न्याय, स्वतंत्रता और बंधुत्व के अंबेडकरवादी सिद्धांतों को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे थे।

प्राचार्य डॉ. के.एस. जकीउद्दीन ने अपने संबोधन में युवाओं की इस भागीदारी की सराहना की और कहा कि, “आज का युवा संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो रहा है और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 विजन को साकार करने की दिशा में यह पदयात्रा एक मजबूत कदम है।”

Latest News

Gurugram Accident : भाग गया आरोपी ड्राइवर सड़क पर तड़पता रहा व्यापारी, पुलिस ने फुटेज लिया कब्जे में

Gurugram Accident , गुरुग्राम : देश की हाईटेक सिटी गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 इलाके में बुधवार सुबह एक...

More Articles Like This