Monday, June 16, 2025

लिस्टिंग से पहले हर शेयर पर ₹32 का फायदा! 21 गुना तक भर चुका है यह IPO, आज है निवेश का आखिरी मौका

Must Read

सचीरोम आईपीओ में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। 10 जून तक यह पब्लिक इश्यू 21 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है, और आज यानी 11 जून को इसमें निवेश करने का आखिरी दिन है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर 32 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद बढ़ गई है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 60.41 लाख नए इक्विटी शेयर जारी कर 61.62 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके शेयर एनएसई के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

आईपीओ की डिटेल्स – प्राइस बैंड और लॉट साइज
Sacheerome का प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 1,200 शेयर शामिल हैं, यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 1,22,400 रुपये का निवेश करना होगा।

  • 14.78% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए

  • 11.1% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए

  • 25.9% यानी करीब 20.1 लाख शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट
आईपीओ 11 जून को बंद हो रहा है। शेयरों का अलॉटमेंट 12 जून को होने की संभावना है और लिस्टिंग 16 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

कंपनी का कारोबार क्या है?
सचीरोम एक सुगंध उत्पाद बनाने वाली कंपनी है, जो डिओडोरेंट, कैंडल्स, अगरबत्ती, कॉस्मेटिक्स, बेबी केयर और पर्सनल केयर आइटम्स जैसे प्रोडक्ट्स तैयार करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग घरेलू और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों में किया जाता है।

Latest News

आयुष्मान ऐप से कैसे करें अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड? जानें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का पूरा प्रोसेस

केंद्र सरकार स्वास्थ्य बीमा पर बढ़ते खर्च को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना चला रही है, जिसके...

More Articles Like This