Saturday, January 17, 2026

सिरगिट्टी में मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, एक युवक फंसा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में रखे तारपीन तेल के टैंकर में आग भड़कने के बाद देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप ले लिया और पूरा परिसर धुएं से भर गया।घटना के समय फैक्ट्री के भीतर लगभग पांच लोग काम कर रहे थे। हादसे में दो श्रमिक किसी तरह सही सलामत बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, एक युवक के फैक्ट्री के भीतर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे स्थिति और चिंताजनक बनी हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास की फैक्ट्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर निकल आए।इस पूरे मामले में बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।जानकारी के मुताबिक घटना के लगभग एक घंटे बाद पहली फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जबकि दूसरी दमकल गाड़ी करीब एक से डेढ़ घंटे बाद पहुंच सकी। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। फिलहाल पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के साथ राहत-बचाव कार्य जारी है।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This