सावधान! जिस Hotel Room में ठहर रहे हैं आप, उसमें Hidden Camera तो नहीं छिपा? 5 ट्रिक्स से करें पता

Must Read

आजकल अपने घर से दूर पीजी या Hotel में ठहरना किसी खतरे से कम नहीं है। हाल ही में दिल्ली में हुई एक घटना ने इस बात को और गंभीर बना दिया। दरअसल UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही एक लड़की को अपने कमरे में Hidden Camera मिला आरोप है कि यह मकान मालिक के बेटे ने लगाया था। आइए आपको बताते हैं ऐसे खतरों से बचने के 5 ट्रिक्स।

  1. इन दिनों होटल रूम में रुकना किसी खतरे से कम नहीं है।
  2. होटल रूम में स्पाई कैमरा से जुड़े मामले आए दिन सामने आते हैं।
  3. कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप हिडन कैमरा का पता लगा सकते हैं।

सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी के लिए देश के कोने-कोने से युवा दिल्ली  आते हैं। यहां आकर उन्हें रहने के लिए किराए का कमरा  ढूंढना पड़ता है। लेकिन क्या ये कमरे हमेशा सुरक्षित  होते हैं? हाल ही में दिल्ली के शकरपुर में एक छात्रा के साथ जो हुआ, उसने इस सवाल को और गहरा कर दिया। इस छात्रा को अपने कमरे में एक छिपा हुआ कैमरा मिला था। यह घटना हमें सावधान करती है कि सपनों के शहर में भी सुरक्षा की कितनी जरूरत होती है। ऐसे में, आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 ट्रिक्स  बताते हैं जिनकी मदद से आसानी से इस गंदे काम की पोल खोली जा सकती है और अपनी सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है।

 

 

 

Latest News

कोलकाता कांड: CBI के चौंकाने वाले खुलासे, थाने में बदला गया क्राइम सीन; बनाए गए झूठे रिकॉर्ड

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक पत्र का जिक्र किया है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने...

More Articles Like This