Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती, 17 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से सक्ती पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल के नेतृत्व में यह मार्च गौरव पथ, बुधवारी बाजार, हटरी चौक, महामाया मंदिर रोड, अग्रसेन चौक और स्टेशन रोड सहित प्रमुख मार्गों से गुजरा।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने गश्त कर नागरिकों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर निरीक्षक लखन पटेल ने कहा कि दीपावली के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।