|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा और सकरेलीखुर्द क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आबकारी वृत्त सक्ती की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 24 लीटर महुआ शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जाजंग में बाइक से शराब बेचते सन्नी मेहरा से 9 लीटर महुआ शराब, कुरदा में सुकरिता केंवट के घर से 8 लीटर और सकरेलीखुर्द में ललिता लहरें के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) व 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।