Wednesday, December 3, 2025

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने सोमवार को देवरमाल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। यहां भारी मात्रा में महुआ शराब बेचने के आरोप में महिला पंच सुनीता बाई खूंटे पति अनुज राम खूंटे को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में की गई।

छद्म खरीददार से पकड़ी गई बिक्री की पुष्टि
मिली मुखबिर सूचना पर टीम ने पहले छद्म खरीददार भेजकर शराब खरीदी कराई। पुष्टि होने पर पुलिस व आबकारी अमले ने आरोपी महिला के घर की विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान आंगन में जमीन में गाड़कर रखे 20 लीटर क्षमता वाले सफेद प्लास्टिक डिब्बे में 20 लीटर महुआ शराब तथा दो हरी प्लास्टिक बोतलों में कुल 4 लीटर शराब बरामद की गई। इस प्रकार कुल 24 लीटर महुआ शराब जप्त की गई।

धाराओं के तहत गिरफ्तारी, जेल भेजा गया
आरोपिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर आरोपी महिला को जेल दाखिल कर दिया गया है।

टीम का सराहनीय योगदान
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के साथ परसराम कहरा, कमलेश यादव, बसंती चौधरी एवं नगर सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Latest News

बस्तर ओलंपिक 2025 : कलेक्टर ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारियों की ली बैठक, व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश

जगदलपुर, 03 दिसम्बर 2025/ बस्तर ओलंपिक 2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियाँ के संबंध में कलेक्टर...

More Articles Like This