|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 26 नवम्बर 2025/ संविधान दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप सहित उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति श्री खेमसिंह देवांगन, कलेक्टर श्री हरिस एस, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि देकर की गई। सांसद श्री कश्यप ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं बल्कि देश की आत्मा है, जो नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे संविधान में निहित भावना-न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने कार्यों में सर्वोपरि रखें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी संविधान की मूल भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया।

