Saturday, January 17, 2026

शिवसेना सूरजपुर की बैठक में मूल निवासियों के अधिकारों पर जोर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर 18 दिसंबर 2025 शिवसेना जिला इकाई सूरजपुर ( उद्वव गुट) द्वारा आज दिन गुरुवार 18/12/2025 सूरजपुर में भव्य सदस्यता एवं पद-नियुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की तथा संगठन की विचारधारा और उद्देश्यों से अवगत हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ में मूल निवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। धान खरीदी से लेकर कोयला खदानों के विस्तार और जंगलों की कटाई तक हर समस्या का सबसे बड़ा दंश मूल निवासी ही झेल रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि शिवसेना से जुड़कर छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को एकजुट करना और उनकी वास्तविक समस्याओं के लिए संघर्ष करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

इस अवसर पर बालकुमारी राजवाड़े,गीता राजवाड़े,सपना कश्यप ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। वहीं रजमनिया सिंह को (उपनगर प्रमुख) बिश्रामपुर महिला शिव सेना तथा कौशल्या राजवाड़े ग्राम डुमरिया को (ग्राम प्रमुख) महिला शिवसेना के पद पर नियुक्त किया गया।

बैठक का समापन माताजी की आरती एवं सभी सदस्यों को मौली धागा बांधकर किया गया, जिससे कार्यक्रम में भावनात्मक एकता और संगठनात्मक मजबूती का संदेश देखने को मिला।

इस बैठक में प्रमुख रूप से ग्रामीण जिला प्रमुख हेमंत कुमार महंत, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम, नगर प्रमुख साहिल, महिला जिला प्रमुख पिंकी पटेल, नगर प्रमुख महिला शिवसेना कृष्णा सिंह, साथ ही सुमित्रा एक्का, सरिता, मुन्ना दास, चूटलु दास सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह बैठक सूरजपुर जिले में शिवसेना की मजबूती, एकता और जनसंघर्ष के संकल्प को दर्शाने वाली ऐतिहासिक बैठक के रूप में सम्पन्न हुई।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This