Thursday, November 13, 2025

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, मसीही आत्मिक सत्संग पर रोक लगाने की मांग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कोरबा जिले में धर्मांतरण की गतिविधियों पर चिंता जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। दोनों संगठनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और कोरबा घंटाघर में आयोजित किए जा रहे मसीही आत्मिक सत्संग को स्थगित करने की मांग की।

 

ज्ञापन में बजरंग दल के जिला संयोजक राणा मुखर्जी और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री घनश्याम कौशिक ने आरोप लगाया है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से धर्मांतरण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है, जिससे बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाएं आहत होती हैं और समाज में अस्थिरता का माहौल बनता है। संगठनों ने इस कार्यक्रम की जांच कर इसे स्थगित करने की मांग की है ताकि किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाएं आहत न हों और समाज में शांति व सामंजस्य बना रहे।

 

ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा कि धर्मांतरण के लिए कई बार प्रलोभन, लालच और अंधविश्वास का सहारा लिया जाता है, जिससे समाज की एकता और अखंडता को ठेस पहुंचती है। बजरंग दल ने इस आयोजन को धर्मांतरण की संभावनाओं से जोड़ते हुए विरोध करने का नैतिक कर्तव्य बताया और पुलिस प्रशासन से इस पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

 

उल्लेखनीय है कि कोरबा में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन विवाद का कारण बनता रहा है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दि

या है।

 

Latest News

Deceased base activated : 15 साल बाद भी भारत में मृतकों के आधार सक्रिय, UIDAI ने उठाए कदम

Deceased base activated : नई दिल्ली, 13 नवंबर 2025: भारत में जनवरी 2009 में आधार कार्ड लागू होने के...

More Articles Like This