Getting your Trinity Audio player ready...
|
जी हां हम बात कर रहे हैं राम नगर वार्ड 64 आरती सिंह जन प्रतिनिधि के वार्ड में वर्षों से जर्जर पड़े आंगनबाड़ी केंद्र में अब माताओ बच्चों को नहीं दिया जाता है पौष्टिक आहार
आंगनबाड़ी केंद्र में 0 से 6 वर्ष के बच्चों गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माता के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के लिए स्थापित की गई है यह केंद्र स्वास्थ जांच टीकाकरण पोषण शिक्षा पूरक आहार और 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए फ्री स्कूल शिक्षा जैसी सेवाएं प्रधान करते है वही
बच्चों को स्वस्थ बनाए रखने के साथ समय पर आहार प्रशिक्षण वा अन्य योजनाओं का लाभ के साथ गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले समय-समय पर पौष्टिक आहार वह जानकारी जो आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को प्रदान की जाती है वह व्यवस्था एक किराए के मकान जो 10 बाय 10 पर स्थित है जिसमें व्यवस्था कर के दिया जा रहा है
प्रति पंचवर्षीय से सरकार आती – जाती रही लेकिन कई बरसो से आंगनबाड़ियों कि स्थिति जस की तरह बनी रही और किसी प्रकार का कोई सुधार या व्यवस्थाएं नहीं हो पाई, बल्कि आंगनवाड़ी में अगल-बगल बचे हुए जमीन पर कब्जाधारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया, कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया है कि बीच-बीच में आवेदन की शिकायत पर अधिकारी आए और खानापूर्ति कर चले गए जिस वजह से आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों और महिलाओं को भी आंगनबाड़ी के प्रति मूलभूत आसुविधा देखी जानी पड़ी,
आंगनबाड़ी के जर्जर स्थिति पर पूर्व पार्षद सुजीत कुलदीप से जानकारी प्राप्त की तो उनके द्वारा बताया गया कि बीते 2023 में आंगनबाड़ी की जर्जर स्थिति की शिकायत अधिकारियों के समीप आवेदन के तौर पर दिया गया था जो पारित भी कर दी गई थी लेकिन किसी कारणो वर्ष निरस्त कर दिया गया था परन्तु सुजीत कुलदीप के निरंतर पूना प्रयास पर पारित किया गया जिस पर क्षेत्र में 10 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा जिसमें कुछ आंगनवाड़ी जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कुछ जर्जर स्थिति पर बनी पड़ी हैं यह जानकारी उनके माध्यम से प्राप्त हुई आपको यह जानकारी भी प्राप्त हो कि पूर्व पार्षद सुरजीत कुलदीप महिला वा बाल विकास नगर निगम कोरबा सांसद प्रतिनिधि पश्चिमी क्षेत्र के तौर पर निक्त किया गया है जिनके द्वारा आंगनवाड़ी मैं जो समस्या है वा अन्य समस्या क्षेत्र में जो है उसे समय अंतराल बहाल करने कि बात कही गई,,,,