Saturday, January 17, 2026

लीनेस क्लब सक्ती ने मनाया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आंल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती ने माइक्रो चेयरपर्सन लीनेस विनीता जायसवाल के निवास में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया इस अवसर पर प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर लीनेस डा.शालू पाहवा ने कहा कि आज के ही दिन 12 जनवरी 1863 में कोलकाता में विवेकानंद जी का जन्म हुआ था स्वामी जी एक महान संत थे साथ ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे वो युवाओं को सशक्त, चरित्र वान, निडर, राष्ट् निर्माता बनने के लिये हमेशा प्रेरित करते थे उन्होंने निस्वार्थ सेवा, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और आंतरिक शक्ति को पहचानने का संदेश दिया इस अवसर पर क्लब की चार्टर अध्यक्ष लीनेस शहनाज बानो, कोषाध्यक्ष एवं माइक्रो चेयरपर्सन लीनेस प्रिया दुबे, चेयरपर्सन लीनेस अमृता सिंह,लीनेस लक्ष्मी पाण्डे , लीनेस लता नायक, लीनेस रामकुवंर साहु, लीनेस अनीता सिंह, लीनेस विजिया जायसवाल, लीनेस कुशल दर्शन, लीनेस निधि सिंह, लीनेस लक्ष्मी रेड्डी, एवं बच्चे उपास्थित रहे

Latest News

Tehran Violence : तेहरान से लौटी पहली फ्लाइट, भारतीयों ने सुनाई जमीनी हकीकत

Tehran Violence , नई दिल्ली/तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान से दिल्ली पहुंची पहली विशेष फ्लाइट के साथ सिर्फ भारतीय...

More Articles Like This