सारंगढ़। 08 नवंबर 2024 – राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान करंट की चपेट में आकर शिक्षक भगत पटेल की हुई दुखद मृत्यु के मामले में अब तक कोई भी न्यायिक जांच नहीं होने और जिला प्रशासन द्वारा जवाबदेही तय न किए जाने के विरोध में आज NSUI के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान NSUI ने घटना की निष्पक्ष जांच, मुआवजा राशि की घोषणा, और सारंगढ़ क्षेत्र के लिए एक नए एम्बुलेंस की व्यवस्था की मांग की है।
राज्योत्सव में बैनर लगाते समय हुआ हादसा
पिछले दिनों 5 नवंबर 2024 को राज्योत्सव के दौरान भगत पटेल, जो शिक्षक थे, बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही दुखद मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है क्योंकि अब तक इस मामले में जिला प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। मृतक शिक्षक के परिजनों को भी अब तक मुआवजा राशि नहीं दी गई है, जिससे उनके प्रति शासन-प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सारंगढ़ क्षेत्र में एम्बुलेंस की कमी पर भी जताई चिंता
ज्ञापन में सारंगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में एम्बुलेंस की कमी को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई है। NSUI ने बताया कि पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए पर्याप्त एम्बुलेंस नहीं हैं, जिससे आपातकालीन स्थितियों में कठिनाई होती है। वर्तमान में शहर केवल 108 और 112 एम्बुलेंस सेवा के भरोसे है, जो कई बार पर्याप्त नहीं होती। NSUI ने कलेक्टर से मांग की कि इस समस्या को तत्काल हल करते हुए सारंगढ़ में एक नई एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाए।
NSUI पदाधिकारियों का प्रदर्शन और मांग
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में NSUI पदाधिकारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर नावेद खान, राम सिंह ठाकुर, विकास मालाकार, सुनील पटेल, राहुल मैत्री, सोशल मीडिया प्रभारी कृपा पटेल, धनेश भारद्वाज, शाहजहां खान, अमर जांगड़े, रूपेंद्र दास, अरविंद मनहर, साहिल भारती, नवीन चौहान, योगेश मनहर, संस्कार अग्रवाल, आयुष दुबे, और आसिफ खान सहित NSUI के कई सदस्य उपस्थित रहे।