Wednesday, January 21, 2026

मैदानी अमले की उपलब्धता सहित सेवाओं का प्रदाय करें सुनिश्चित-कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह

Must Read

जगदलपुर, 21 जनवरी 2026/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में सेचुरेशन मोड पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। साथ ही मैदानी अमले की मुख्यालय में उपलब्धता सहित आसानी से लोक सेवाएं प्रदाय करने पर जोर दिया। वहीं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर कारगर क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। कमिश्नर ने बैठक में कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करें,ताकि समय की बचत हो तथा फील्ड में उन्हें काम करने का ज्यादा अवसर मिल सके। उन्होंने संभाग स्तरीय अधिकारी नियमित तौर पर भ्रमण कर अपने अधीनस्थ जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के कार्यों की नियमित तौर पर समीक्षा करें और प्रभावी तरीके से योजनाओं को जनसाधारण तक पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करें। वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण कर सतत मॉनिटरिंग करें और मैदानी अमले को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। मैदानी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने अमले का उत्साहवर्धन भी करें, जिससे अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिल सके।

कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने बैठक के दौरान राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए रिकार्ड रूम को निर्वाचन की स्ट्रांग रूम की तरह बनाने पर जोर देते हुए कहा कि अभिलेख डिजिटाइजेशन सहित स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखकर नियमित तौर पर दवाई का छिड़काव करें और अग्निशमन यंत्र की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करें। रिकार्ड रूम के विद्युत कट-आउट बाहर लगे होने चाहिए। उन्होंने नवीन तहसीलों में रिकार्ड रूम बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने वनाधिकार पत्रों के नामांतरण-बंटवारा प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत किए जाने कहा। वहीं राजस्व अभिलेखों और वनाधिकार पत्रों के अभिलेखों को रिकार्ड रूम में जमा करने की कार्यवाही में अद्यतन प्रगति लाने के निर्देश दिए।

मोतियाबिंद जांच एवं उपचार पर बल

कमिश्नर ने मोतियाबिंद जांच एवं उपचार पर जोर देते हुए दोनों आंख में मोतियाबिंद पीड़ितों का पहले ऑपरेशन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित एसओपी के अनुसार ऑपरेशन थियेटर की उपलब्धता के आधार पर ही जिला अस्पताल में ऑपरेशन किया जाए या फिर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर एवं कांकेर तथा महारानी अस्पताल के अम्बक नेत्र चिकित्सालय में भेजकर पीड़ितों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय करने के लिए संवेदनशीलता के साथ पहल किए जाने के निर्देश दिए। इस हेतु ग्राम पंचायतों से जानकारी एकत्र कर चिन्हाकन शिविर में दिव्यांगजनों का चयन करने सहित उनकी जरूरत के अनुरूप कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय किया जाए।

कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान कार्ड पंजीयन,आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालन तथा हाट बाजार स्वास्थ्य शिविर आयोजन, सिकलसेल स्क्रीनिंग, चिरायु योजना,पोषण पुर्नवास केन्द्र, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु टीकाकरण दिवस के बाद शिविर लगाए जाने सहित शत-प्रतिशत संतृप्त किये जाने कहा। उन्होंने उक्त शिविर के पूर्व मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी हो सके। छूटे हुए लोगों के पंजीयन के लिए ध्यान केन्द्रित करें।

कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग में बच्चों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र प्रदाय, सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत निःशुल्क सायकिल वितरण, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत आबंटन के अनुरूप लक्षित छात्राओं को माहान्त तक निःशुल्क सायकिल वितरित किए जाने कहा। उन्होंने लक्षित बच्चों एवं माताओं को समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता पर जोर देते हुए पूरक पोषण आहार प्रदाय, स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श, टीकाकरण प्रगति की जानकारी ली। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने पर बल दिया।

वर्किंग सीजन में निर्माण कार्यों पर करें फोकस

कमिश्नर ने लोक निर्माण, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी, जल जीवन मिशन सहित राष्ट्रीय राजमार्ग और क्रेडा के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि वर्किंग सीजन में निर्माण कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर उन्हें द्रुत गति चलाए जाने कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत कोंडागांव एवं नारायणपुर जिले में सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण तथा संभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र भवनों में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने कहा। वहीं सिंचाई पम्पों के विद्युतीकरण सहित अंदरूनी ईलाके के मजरा-टोला विद्युतीकरण को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने खेती-किसानी हेतु किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय करने सहित मछलीपालन एवं पशुपालन के लिए भी ज्यादा से ज्यादा मत्स्यपालकों, पशुपालकों एवं ग्रामीणों को केसीसी प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही संभाग में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत नवीन संवर्धन पोखर निर्माण तथा कैच कल्चर निर्माण के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर आवश्यक सहायता प्रदान किए जाने कहा। उन्होंने मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के जरिए ग्रामीण इलाकों में अधिकाधिक सेवाएं प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पालतू पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने कहा। इसके साथ ही नस्ल सुधार हेतु अधिकाधिक गौ-वंशीय पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कमिश्नर गीता रायस्त सहित संभाग स्तरीय अधिकारी और नोडल अधिकारी मौजूद थे।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This