Sunday, October 19, 2025

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली कमिश्नर एवं कलेक्टर्स की बैठक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 19 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नर एवं कलेक्टर्स की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत महोत्सव आयोजन में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण सहित रेलवे अंडरब्रिज एवं ओवरब्रिज निर्माण के लिए फारेस्ट क्लियरेंस एवं भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण, ई-कोर्ट में दर्ज राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, एग्रीस्टेक के माध्यम से किसान पंजीयन प्रगति और खरीफ फसलों का डिजिटल फसल सर्वेक्षण स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय श्री पी. दयानन्द एवं श्री राहुल भगत सहित संस्कृति, लोक निर्माण, राजस्व, वन इत्यादि विभागों के वरिष्ठ उच्च अधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

JNU Controversy : दशहरा के दिन लेफ्ट और राइट छात्र संगठनों में हुई थी झड़प

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार शाम एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। लेफ्ट संगठनों...

More Articles Like This