Monday, February 10, 2025

मुंगेली में प्रशासन और पुलिस ने मनाई अनोखी दिवाली, बुजुर्गों और शहीद परिवारों संग बांटी खुशियां

Must Read

मुंगेली – छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में इस बार दीपावली का पर्व खास अंदाज में मनाया गया, जहां जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ सामाजिक सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने अपने-अपने कार्यालयों में दीप प्रज्वलित किए और जिले के सुख-समृद्धि की कामना की।

प्रशासनिक भवनों में दीपमाला और पूजा-अर्चना

जिले के कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को रोशनी से सजाया गया था। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दीप जलाकर और पूजा-अर्चना कर मुंगेली के नागरिकों की खुशहाली और उन्नति की कामना की।

कोटवारों और शहीद परिवारों को उपहार

जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के कोटवारों को मिट्टी के दीये और रंगोली उपहार में देकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, पुलिसकर्मियों ने शहीद परिवारों के घर जाकर दीपावली मनाई, जिससे शहीदों के परिजनों को सम्मान का एहसास हुआ।

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग बांटी दिवाली की खुशियां

मुंगेली पुलिस के अधिकारियों ने इस मौके पर वृद्धाश्रम का दौरा कर बुजुर्गों के साथ दिवाली का जश्न मनाया। पुलिसकर्मियों ने बुजुर्गों को मिठाई और फल भेंट किए और उनकी खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन ने दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं, जिससे बुजुर्गों में खुशी की लहर देखने को मिली।

जिला कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने दीपावली के इस अवसर पर मुंगेली के सभी नागरिकों को प्रकाश पर्व की बधाई दी और शहरवासियों से सद्भाव और प्रेम के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। इस प्रकार, प्रशासन और पुलिस की इस अनोखी पहल ने मुंगेली में दिवाली को खास बना दिया, जिससे पूरे जिले में उल्लास का माहौल रहा।

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This