|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को मुंगेली जिले के प्रसिद्ध खैरासेतगंगा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में श्वेत ध्वज का ध्वजारोहण किया।
मुख्यमंत्री ने धाम स्थित 11वीं सदी में स्थापित प्रसिद्ध श्रीराम-जानकी मंदिर में भी दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। धार्मिक वातावरण और श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, अहिवारा विधायक डोमनलाल, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास के विचारों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनके संदेश आज भी सामाजिक समरसता और मानवता का मार्ग दिखाते हैं।